कितनी खुबसूरत सी होती है यहे यादें
कभी दादी की यादें
कॉलेज की मस्ती की वो मीठी यादें
कभी किसी के जाने की कडवी यादें
आपस में गढ़माढ होती यादें
आज घूमते हुए जगह के सुन्दर दृश्य की बनती यादें
इन्ही लम्हों को याद में पिरो कर ,कल की बनाने वाली यादें बनाने के लिए
जीवन एक फिल्म में कैद हो जाता
हर बार हर वक़्त के साथ समय का परवर न होता
जीवन सी सीढ़ी चढ़ना असं लगता है
उतरती उम्र में यह यादें असं कर देती है
फर्क तो बस कभी यह रुला देती है कभी हँसा देती है
कभी धुंधला जाती है कभी हीरे सी चमकी रहती है
रह रह के बढ याद आती है
हर पड़वा पर किसी न किसी की ..........................................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें