शत शत नमन!! ६४ स्वतंत्रता दिवस पे एक छोटा सा प्रयास
यह है मेरा देश प्यारा
भारत है इसका नाम
चारो लोक में है इसकी शान
जग है सबसे चमकता तारा।
जन -गण- मन है राष्ट्र गान
वन्देमातरम राष्ट्र गीत
मोर,चीता,कमल है हमारे
राष्ट्र पक्षी ,पशु और फूल
सच्चाई है धर्म हमारा
प्यार हमारी भाषा
इन सबका संगम है देश हमारा।
पग पग पर बदलती भाषा
खाना और पहनावा
नहीं है कोई मन मुटाव
न कोई छोटा न कोई बड़ा
न उंच नीच न जात पात
हम सब एक समाज
इसी में है हमारी शान.
एकता है हमारी ताकत
प्यार हमारा बल
होसले है बुलंद हमारे
कर देते है पस्त
दुश्मन के इरादे
यह है मेरा देश प्यारा
भारत है इसका नाम
चारो लोक में है इसकी शान
जग है सबसे चमकता तारा।
जन -गण- मन है राष्ट्र गान
वन्देमातरम राष्ट्र गीत
मोर,चीता,कमल है हमारे
राष्ट्र पक्षी ,पशु और फूल
सच्चाई है धर्म हमारा
प्यार हमारी भाषा
इन सबका संगम है देश हमारा।
पग पग पर बदलती भाषा
खाना और पहनावा
नहीं है कोई मन मुटाव
न कोई छोटा न कोई बड़ा
न उंच नीच न जात पात
हम सब एक समाज
इसी में है हमारी शान.
एकता है हमारी ताकत
प्यार हमारा बल
होसले है बुलंद हमारे
कर देते है पस्त
दुश्मन के इरादे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें