मेरे बच्चे के मुस्कान में मेरा जहन समाया है
सुबह शाम की घडी को उसके हिसाब से चलाया है
कभी यह मुस्कान मेरा दिन बना देती कभी गुस्सा काफूर कर देती
मेरी हँसी का हँस कर जवाब देता तो में गद गद हो जाती
हमेशा खिलता रहे उसका यह मुख प्यारा
माँ की अपार ममता का मतलब अब समझ आया
हर पल उसको खुश देखने के चाह है
हर माँ के दिल की आवाज़ एक होती है बस उसे सुनाने वाले कान चाहिए
यह विधान है खुद माँ बन कर ही इस एहसास को जिया जा सकता है
माता पिता के इस प्यार को नाम दिया
सुबह शाम की घडी को उसके हिसाब से चलाया है
कभी यह मुस्कान मेरा दिन बना देती कभी गुस्सा काफूर कर देती
मेरी हँसी का हँस कर जवाब देता तो में गद गद हो जाती
हमेशा खिलता रहे उसका यह मुख प्यारा
माँ की अपार ममता का मतलब अब समझ आया
हर पल उसको खुश देखने के चाह है
हर माँ के दिल की आवाज़ एक होती है बस उसे सुनाने वाले कान चाहिए
यह विधान है खुद माँ बन कर ही इस एहसास को जिया जा सकता है
माता पिता के इस प्यार को नाम दिया
2 टिप्पणियां:
बहुत बढ़िया!
Sundar rachana...!!
एक टिप्पणी भेजें