सोमवार, 12 अक्टूबर 2009

दिशाएं

उतर,दक्षिण ,पूर्व ,पश्चिम
यहे चारो है हमारी दिशाएं
उतर आये ऊपर से
दक्षिण आये नीचे से
पूर्व आये सूरज लाये
पश्चिम आये सूरज छिप जाये
सूरज हमको इनका ज्ञान करये
पुराने जमने की घडी कहलाये .

1 टिप्पणी:

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

बढिया शब्द चित्र है।