एक अरसा हो गया अपने मन की बात को टटोले हुए
युही ज़िन्दगी से साथ रेंगते रेंगते उस ही एक सुबह शाम में बांधके
ज़रा अपना कुछ हिसाब कर लिया होता
उसे भी क्या होता
कभी तनहा कभी भीड़ में ही अपना अक्स अनजाना लगता है
उम्र के बढने के साथ कुछ पुरानी यादें बढ जाती है
आने वाला कल अच्छा नहीं लगता
कभी कभी कुछ सोच और कुछ विचार आगे बढने को मना करदेते है
दिल को ज़माने के साथ चलने से माना कर देते है
कभी दिल डरता है कभी परवाह करता है
इतना असं भी नहीं है पूरा जीवन हँसते हँसते जी लेना
आंसू आ भी जाये तो पीने ही पड़ते है
यहं कौन है जो इन आंसू की परवाह करे
यह निकलते भी अपने मन से है
अपनी रह बनके अन्दर से भिगोह जाते है
समझ समझ कर खुद बा खुद रास्ता बना रहे है
इन्ही रास्तो पर चल कर हम एक नए जीवन को ढूंढ़ लेते है
बहुत सी बार रास्ते खुद हमारे होते है
परछयिए बन जाते है कुछ
कभी अच्छे कभी बुरे बन कर हमारी ज़िन्दगी के साथ रहते है
बहुत कुछ हम सह लेते है बहुत कुछ बोल देते है
कभी कम और कभी ज्यदा लेके देके
चाहत तो बहुत है पर सब के पंख को उडान मिले यह ज़रूरी तो नहीं
कितनी चाहत कितनी हसरत सब को मिलनी ......
बड़े अरमानो के साथ हमने कुछ सपने सजोय थे
आज सब कभी न पूरे होने वाले ख्वाब बन कर रह गए
गडमड होते होते उलझे हुए से सारे ख्वाब लगते है
बहुत कुछ हम सह लेते है बहुत कुछ बोल देते है
कभी कम और कभी ज्यदा लेके देके
चाहत तो बहुत है पर सब के पंख को उडान मिले यह ज़रूरी तो नहीं
कितनी चाहत कितनी हसरत सब को मिलनी ......
बड़े अरमानो के साथ हमने कुछ सपने सजोय थे
आज सब कभी न पूरे होने वाले ख्वाब बन कर रह गए
गडमड होते होते उलझे हुए से सारे ख्वाब लगते है
अधूरे सी तमना खड़ी चिढाती है और कुछ मांग भी लो
पर छोटी छोटी हसरते पहाड़ सी लगती है
बहस कर भी लो पर क्या है ...........
जीवन को हसी में ले लो बहुत असं हो जायेगा
इतना सोचना और तडपने से कुछ नहीं होगा
परेशानियीं का अंबार चाँद मिनटों में कम और जायदा हो जाता है
जीवन की उठापटक में बहुत सोचने के जगह नहीं रखनी चाहिए
मस्त रहने के लिए अगले जनम का इंतज़ार नहीं करना होता
सब कुछ हमेशा नए सिरे से शरू होता है
सिरे बनाये नहीं जाते ..बन जाते है
इनकी गांठो के उलझने का ध्यान रखना होता हो
एक गलती जन्मो तक पीछा करती है कभी एक बहाना दे जाती है .....
लिखने वालो को एक मकसद और पड़ने वालो को पीड़ा .........दे जाती है
फलसफे तो बहुत लिख दिए जाते है कभी सुना ही देते है ...
अपना कितना पाते है यह अलग कहानी होती है .................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें