मेरी सारी दुनिया तुझ में समाई
तुने ही जीवन के एक खूबसूरत पल से मिलवाया
नन्हें कदम के आहट से तेरे आज तक के सफ़र ने मुझे भिगोया
अपनी माँ को भी हर बार प्रणाम किया
तेरे बिन मेरा जीवन था अधुरा
तुने कर मुझे सपूर्ण
मेरा प्यार बच्चा मेरे आँखों का तारा
तेरे बिना मेरे कोई अरमान नहीं
जीवन में तुझसे भी मेरी अब पहचान हुई
अपना अक्स अपनी चाहत को तेरे में देखा है
अपने सपनो को तुझ में समेटा है
तेरी मुस्कान ने दी है नयी परिभाषा
माँ के अस्तित्व की कल्पना भी सोच से परे है
बिना इसका सुख भोगे नहीं समझ पाओगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें