शनिवार, 1 जनवरी 2011

नववर्ष की हार्दिक शुभकामना २०११

नववर्ष की हार्दिक शुभकामना  २०११

आते जाते पल में झपकते  साल को हर बार देखते है
अच्छी यादें  संजो लेते है बुरी से कुछ सीख लेते है
मन में भगवान और इस तन को कुछ लोगो  के काम में आये एक जतन कर लेते है
सुख शांति और समर्धि रहे
देश आगे बड़े और जीवन के कार्य सुचारू चले और क्या मांगू में भगवान से
सदबुधि  दे !!

कोई टिप्पणी नहीं: