अगर इस राह में छोडोगे तो छुट जायेंगे
कैसा न कसे किनारे लग जायेंगे ,
बस फर्क इतना होगा तुम्हारा साथ न होगा
जीवन का सबसे अटूट वादा न निभाने का रंज होगा
कसक तो आपको भी होगी हमारे न होंने की,
जुदाई का यहे पहला कदम आपकी तरफ से होगा
कभी नफा नुकसान न सोचना बस एक इशारा काफी है ,
आपके प्यार से जुदा हम खुद हो जायेंगे
पलट के आपके दर न आएंगे ,
अपने जो खोया है उसके एहसास के लिए यहे खाली दरो दीवार काफी है
नए महल भी सजेंगे तो मेरे अक्स की परछाये नहीं भुला पाएंगे
सचे प्यार से सीचा थी यहे बगिया ऐसे ही नहीं उखाडा पाएंगे ,
प्यार बंधन नहीं ,बंधन प्यार है
यह बात आप जल्द ही समझ जायेंगे ,
कभी फिर आवाज़ न देना रोक तो नहीं पाएंगे
पर फिर से यहे टूटे महल जुड़ नहीं पाएंगे .
कैसा न कसे किनारे लग जायेंगे ,
बस फर्क इतना होगा तुम्हारा साथ न होगा
जीवन का सबसे अटूट वादा न निभाने का रंज होगा
कसक तो आपको भी होगी हमारे न होंने की,
जुदाई का यहे पहला कदम आपकी तरफ से होगा
कभी नफा नुकसान न सोचना बस एक इशारा काफी है ,
आपके प्यार से जुदा हम खुद हो जायेंगे
पलट के आपके दर न आएंगे ,
अपने जो खोया है उसके एहसास के लिए यहे खाली दरो दीवार काफी है
नए महल भी सजेंगे तो मेरे अक्स की परछाये नहीं भुला पाएंगे
सचे प्यार से सीचा थी यहे बगिया ऐसे ही नहीं उखाडा पाएंगे ,
प्यार बंधन नहीं ,बंधन प्यार है
यह बात आप जल्द ही समझ जायेंगे ,
कभी फिर आवाज़ न देना रोक तो नहीं पाएंगे
पर फिर से यहे टूटे महल जुड़ नहीं पाएंगे .
6 टिप्पणियां:
बस फर्क इतना होगा तुम्हारा साथ न होगा .सुन्दर, अद्भुत.
आपके प्यार से जुदा हम खुद हो जायेंगे
पलट के आपके दर न आएंगे ,
सुन्दर रचना , गहरे भाव
अलग कुछ सोचना अपने में एक अलग बात है ...और कुछ आप ऐसा कर रहीं है
अपने जो खोया है उसके एहसास के लिए यहे खाली दरो दीवार काफी है
बहुत उम्दा
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
जय ब्लोगिग-विजय ब्लोगिग
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
Ritu जी
सुन्दर,
अद्भुत.
गहरे भाव
♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
मगलभावनाओ सहीत
हे! प्रभु यह तेरापन्थ
मुम्बई-टाईगर
SELECTION & COLLECTION
सुंदर भावों को भाषा की त्रृटियों ने ग्रस लिया है।
प्रमोद ताम्बट
भोपाल
www.vyangya.blog.co.in
एक टिप्पणी भेजें