मन की गुथी खोल रे भगवन
कसा है यह मन
यहे चंचल मन कभी अटके कभी भटके
कभी सवाल करे कभी जवाब दे
कभी हसाए कभी रुलाये
कभी भलाई कर पछताए कभी कपट
कभी जलन दिखाए तो कभी प्यार ।
क्या है यह मन ,गुथी खोल रे भगवन
कभी ऊँचे सपने दिखाए
कभी धरातल दिखाए
अपनों को करे पराया
परयो को अपना
कभी मरने को चाहए
कभी जीवन जीने की चाह जगाये।
महके सारा जीवन
में रोऊँ टीओ सब हसे
कसे है यहे जीवन
सब फसे मोह माया में
मन तो चंचल है
इसकी गुथी खोल रे भगवन ॥
7 टिप्पणियां:
भगवन ने तो मन दिया है
पर हम मन की भी कहाँ सुनते हैं ?
हम तो तन को ही अपना मानते हैं
मन की सुनने लगें
तो पायेंगे
कि मन हमारा शत्रु नहीं हमारा मित्र है
एक ऐसा मित्र !
जिसे सदा सदा बैरी समझा गया..........
काश ! कोई मन के मन में भी झांक कर देखे...
वह कितना दुखी है हम से....
___आपकी कविता उम्दा है
बधाई !
आप बहुत अच्छा लिखती हैं
वाह रितु जी बहुत ही सुन्दर रचना, आपकी लेखन विधि शानदार है।
बहुत ही बढ़िया लिखा आपने..
सुंदर भाव से भरा...धन्यवाद.
रितू जी बहुत खूबसूरत् भाव हैं शुभकामनाये
Sundar rachna...
बहुत बढ़िया.
एक टिप्पणी भेजें