आपने अपना नाम दिया
जीने का हौंसला दिया
नयी सोच और दिशा के साथ बढना सिखाया
जीवन के कठिन ताल मेल को असं बाना कर जीना सिखाया
सहज सुन्दर सुदूर सोच के धनी मेरे पापा ने
कभी नहीं कोई भेद भाव दिखाया
इतना प्यार दुलार दिया
कभी नहीं कोई हुकुम चलाया
एक अच्छा इन्सान बनाया
यह मेरी खुशनसीबी है आपको मेरा पापा बनाया
नयी सोच और दिशा के साथ बढना सिखाया
जीवन के कठिन ताल मेल को असं बाना कर जीना सिखाया
सहज सुन्दर सुदूर सोच के धनी मेरे पापा ने
कभी नहीं कोई भेद भाव दिखाया
इतना प्यार दुलार दिया
कभी नहीं कोई हुकुम चलाया
एक अच्छा इन्सान बनाया
यह मेरी खुशनसीबी है आपको मेरा पापा बनाया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें